सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, 68th birthday, Varanasi tour
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 सितम्बर 2018 (09:37 IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी में मनाएंगे अपना 68वां जन्मदिन, करेंगे बाबा विश्वनाथ की पूजा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी में मनाएंगे अपना 68वां जन्मदिन, करेंगे बाबा विश्वनाथ की पूजा - Narendra Modi, 68th birthday, Varanasi tour
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपना 68वां जन्मदिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में नरउर गांव के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ मनाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं और उनके दौरे से संबंधित सभी सुरक्षा इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।


नरउर गांव में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह है। यहां के लोगों को पहली बार अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री से रूबरू होने का मौका मिलेगा। प्रधानमंत्री अपने जन्मदिन के अवसर पर हमेशा अपनी मां से मिलने गुजरात जाते हैं लेकिन इस बार वे वाराणसी में हैं और बाबा विश्वनाथ का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे के दौरान कई परियोजनाओं के उद्घाटन या शिलान्यास का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार दोपहर वाराणसी पहुंचेंगे और सीधे नूरपुर गांव जाकर एक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से मिलेंगे। इस स्कूल का संचालन ‘रूम टू रीड’ नामक गैर-लाभकारी संगठन की मदद से किया जा रहा है।

इसके बाद वे भारतीय रेल के डीजल लोकोमोटिव वर्क्‍स के परिसर में काशी विद्यापीठ के छात्रों तथा उनके द्वारा सहायता प्राप्त बच्चों से बात करेंगे। मंगलवार को प्रधानमंत्री का बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के एंफीथिएटर में कुल 500 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने या उद्घाटन करने का कार्यक्रम है। रानी काशी के लिए एकीकृत बिजली विकास परियोजना और विश्वविद्यालय परिसर में अटल इनक्यूबेशन केंद्र का उद्घाटन होना है, जबकि विश्वविद्यालय में क्षेत्रीय दृष्टि विज्ञान केंद्र का शिलान्यास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
आश्रम की बच्चियों ने किया दर्दनाक खुलासा, आया का बेटा भी 6 महीने से कर रहा था दरिंदगी