आज आधी रात से 500 और 1000 के पुराने नोट बंद...
नई दिल्ली। 156 बार सीमा पार से संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया। भारत ने आज पाकिस्तान से भारतीय दूतावास के तीन बड़े अधिकारियों को वापस बुला लिया है। इसी संदर्भ में आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रात को राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे।
पेश हैं संबोधन के लाइव बिंदु-
* 30 दिसंबर तक 500 और 1000 रुपए के नोट बैंक और पोस्ट ऑफिस के खाते में जमा कराए जा सकते हैं।
* इसके साथ ही 10 हजार रुपए से अधिक रुपए एक दिन में निकाले जा सकते हैं, सप्ताह भर में यह सीमा 20 हजार रुपए होगी।
* 30 दिसंबर तक 500 और 1000 रुपए के नोट बैंक और पोस्ट ऑफिस के खाते में जमा कराए जा सकते हैं।
* इसके साथ ही 10 हजार रुपए से अधिक रुपए एक दिन में निकाले जा सकते हैं, सप्ताह भर में यह सीमा 20 हजार रुपए होगी।
* सीमा पार से जाली नोटों का धंधा चल रहा है।
* सीमा पार के शत्रु आतंकवाद की मदद करते हैं।
* देश को भ्रष्टाचार और काले धन से मुक्ति दिलाने के लिए एक और कठोर कदम उठाना जरूरी हो गया है।
* आज रात 12 बजे से 500 और 1000 हजार रुपए कानूनी रूप से मान्य नहीं होंगे।
* गरीबी हटाने में कालाधन सबसे बड़ी बाधा।
* हिन्दुस्तान का सामान्य नागरिक ईमानदार है।
* भ्रष्टाचार और काले धन की चुनौती देश के सामने बनी हुई है।
* भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए हमने अनेक कदम उठाए हैं। हमने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया साथ ही मजबूत कानून बनाने का काम किया।
* विभिन्न देशों के साथ टैक्स समझौते किए। भ्रष्टाचार रोकने के लिए अगस्त 2016 में मजबूत कानून बनाया।
* जाली नोटों के जाल से आतंकवाद का कारोबार फल फूल रहा है।
* सवा लाख करोड़ रुपए का काला धन बाहर लाया गया है। यह छोटी रकम नहीं है।
* भ्रष्टाचार की बीमारी को कुछ वर्ग विशेष के लोगों ने अपने स्वार्थ के कारण चला रखा है। गरीबों को अनदेखा कर ये लोग फलफूल रहे हैं। पद का दुरुपयोग कर फायदा उठा रहे हैं।
* भ्रष्टाचार की ग्लोबल रैंकिंग में तीन साल पहले 100वें नंबर पर था, जब अब काफी प्रयासों के बाद 76वें स्थान पर आया है।
* सब्जी बेचने वाला, ऑटो वाला भी ईमानदारी दिखाता है।
* देश में वर्षों से यह महसूस किया है भ्रष्टाचार, जाली नोट, आतंकवाद ऐसे नासूर हैं, देश को विकास की दौड़ में पीछे धकेलते हैं और अंदर ही अंदर खोखला कर देते हैं।
* हम किसानों, गरीबों, पिछड़े तबकों के लिए कई योजनाएं लाए। सरकार गांव और गरीबों के लिए समर्पित है।
* किसानों के लिए फसल बीमा योजना लाए। गरीबों के लिए जन धन योजना लाए।
* अर्थव्यवस्था में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा।
* सबका साथ सबका विकास हमारा मूल मंत्र है।
* भारत की उपस्थिति चमकते सितारे की तरह है।
* लोग कहते हैं ब्रिक्स का आई लुढ़क रहा है।
* हमारी सरकार गरीबों को समर्पित है।
इससे पहले मोदी ने जम्मू कश्मीर में सीमा पार से लगातार हो रही पाकिस्तानी गोलाबारी के बीच आज सेना, नौसेना प्रमुख और वायु सेना उप प्रमुख के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। अधिकारियों ने कहा कि इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल भी मौजूद थे। समझा जाता है कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थिति की समीक्षा की जहां पाकिस्तान लगातार सैन्य चौकियों और नागरिक इलाकों पर गोलाबारी कर रहा है। समझा जाता है कि सेना प्रमुख जनरल दलवीर सिंह सुहाग ने मोदी को स्थिति की जानकारी दी और बताया कि पाकिस्तान की ओर से उकसावे से सशस्त्र बल कैसे निपट रहे हैं। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब पाकिस्तानी गोलाबारी में जम्मू कश्मीर में एक और जवान शहीद हो गया।