शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अक्टूबर 2017 (10:45 IST)

फिर से प्रधानमंत्री चुने जाने पर शिंजो आबे को मोदी ने दी बधाई

फिर से प्रधानमंत्री चुने जाने पर शिंजो आबे को मोदी ने दी बधाई - Narendra Modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे को उनके फिर से प्रधानमंत्री चुने जाने पर सोमवार को बधाई दी और कहा कि वे दोनों देशों के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर बहुत उत्सुक हैं।
 
आबे को रविवार को संपन्न मध्यावधि चुनाव में अभूतपूर्व जीत हासिल हुई है। आबे के एलडीएफ नेतृत्व वाले गठबंधन को संसद के निचले सदन में दो-तिहाई बहुमत मिल गया है।
 
मोदी ने ट्वीट किया है- 'मेरे प्रिय मित्र @आबे शिंजो को चुनाव में अभूतपूर्व जीत के लिए हार्दिक बधाई। मैं उनके साथ मिलकर भारत-जापान संबंधों को और मजबूत बनाने को उत्सुक हूं।' 
 
मोदी और आबे के बीच संबंध बहुत अच्छे हैं और पिछले 3 वर्षों में दोनों नेताओं की कई बार भेंट हुई है। गुजरात में हाल ही में आयोजित एक वार्षिक सम्मेलन में आबे ने मोदी के साथ भाग लिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भाजपा को एक और झटका, निखिल सवानी ने 15 दिन में छोड़ी पार्टी