शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Nagrota, terrorist attacks
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (20:26 IST)

नगरोटा हमले में पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब

नगरोटा हमले में पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब - Nagrota, terrorist attacks
नई दिल्ली। हॉर्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के ठीक पहले भारत ने पाकिस्तान को कठोर संदेश देते हुए गुरुवार को कहा कि वह सीमा पार आतंकवाद को भारत-पाकिस्तान संबंधों में सामान्य स्थिति के रूप में कभी स्वीकार नहीं कर सकता। भारत ने यह संकेत भी दिए कि वह जम्मू के पास नगरोटा में सैन्य बेस पर हुए आतंकवादी हमले के जवाब में कठोर कार्रवाई करेगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने यहां नियमित ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में पुन: स्पष्ट किया कि हाहार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में भाग लेने आ रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अज़ीज़ की भारतीय समकक्ष से द्विपक्षीय मुलाकात के बारे में पाकिस्तान की ओर से कोई अनुरोध अब तक नहीं प्राप्त हुआ है।
 
भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित द्वारा भारतीय पक्ष से बिना शर्त बातचीत की पेशकश किए जाने और भारत पर बातचीत के लिए शर्त थोपे जाने के आरोप पर स्वरूप ने कहा कि भारत हमेशा से बातचीत के लिए तैयार रहा है, लेकिन स्वाभाविक रूप से लगातार आतंकवादी हमलों के साये में बातचीत नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि भारत निरंतर जारी आतंकवाद को द्विपक्षीय संबंधों में सामान्य स्थिति के रूप में कभी स्वीकार नहीं करेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
परिणाम आने के पूर्व हिलेरी क्लिंटन की जीत छाप दी थी न्यूज़वीक ने