शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Muzaffarnagar rail accident, Yogi Adityanath
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 अगस्त 2017 (21:50 IST)

ट्रेन हादसा : मुख्यमंत्री ने दो मंत्रियों को घटनास्थल पर भेजा

ट्रेन हादसा : मुख्यमंत्री ने दो मंत्रियों को घटनास्थल पर भेजा - Muzaffarnagar rail accident, Yogi Adityanath
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के मंत्रियों सतीश महाना और सुरेश राणा को मुजफ्फरनगर में हुए रेल हादसे के स्थल पर जल्द से जल्द पहुंचने के निर्देश दिए। राज्य सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी से फोन पर बात करके उन्हें हादसे में घायल लोगों को हरसम्भव राहत दिलाने के निर्देश दिए। सभी अस्पतालों को घायलों का मुफ्त इलाज करने को कहा गया है।
 
प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल की चार टीमों को मौके पर भेजा गया है। इसके अलावा 35 एम्बुलेंस वाहन, खाद्य सामग्री के एक हजार पैकेट, निजी तथा सरकारी बसों का प्रबंध किया गया है। प्रदेश के पुलिस उप महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) आनंद कुमार ने यहां बताया कि मुजफ्फरनगर में रेल हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर है। मेरठ जोन के सभी निजी तथा सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा राहत बल तथा पीएसी ने मोर्चा संभाल लिया है और मंडलायुक्त एवं जोनल पुलिस महानिरीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने बताया कि उनके पास इसका कोई आधिकारिक आंकड़ा मौजूद नहीं है, लिहाजा इस बारे में वह फिलहाल कुछ नहीं कह सकते। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ट्रेन हादसा : रेलमंत्री ने दिए जांच के आदेश