शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. MUDRA Yojana generates 5.5 crore jobs, says report
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 9 सितम्बर 2017 (08:05 IST)

मोदी सरकार की इस योजना से मिला 5.5 करोड़ को रोजगार

मोदी सरकार की इस योजना से मिला 5.5 करोड़ को रोजगार - MUDRA Yojana generates 5.5 crore jobs, says report
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) से 5.5 करोड़ रोजगार सृजित हुए। इस योजना से औद्योगिक राज्यों को सर्वाधिक लाभ हुआ। मुद्रा योजना के तहत छोटे कारोबारी इकाइयों को संस्थागत ऋण उपलब्ध कराया जाता है। 
 
एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र जैसे औद्योगिक राज्यों को पीएमएमवाई से सर्वाधिक लाभ हुआ।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ अप्रैल 2015 को मुद्रा योजना शुरू की थी। इसका मकसद वैसी इकाइयों को संस्थागत कर्ज उपलब्ध कराना था जिन्हें नहीं मिल पाता। अब तक कर्ज के रूप में आठ करोड़ लोगों को 3.42 लाख करोड़ रुपए दिए गए। इसमें सर्वाधिक छोटे उद्यमी हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सेबी ने कसा क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों पर शिकंजा