सानिया ने 25 महीने बाद जीता खिताब
हैदराबाद। सानिया शर्मा ने अंतिम दिन दो ओवर 73 का कार्ड खेलकर हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के 11वें चरण का खिताब जीता। यह पिछले 25 महीनों में उनका पहला खिताब है।
चंडीगढ़ की इस 31 वर्षीय गोल्फर ने आखिरी नौ होल से शुरूआत की और कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद अंतिम पांच होल में एक बर्डी और चार पार स्कोर बनाये। उनका कुल स्कोर पांच ओवर 218 था।
सानिया ने अमनदीप द्राल (75) पर पूरे चार शॉट की बढ़त के साथ खिताब जीता। द्राल हालांकि दूसरे स्थान पर रहने के कारण हीरो आर्डर आफ मेरिट में गौरिका विश्नोई को पीछे छोड़ने में सफल रही। गौरिका ने इस सप्ताह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था।
यह सानिया की अगस्त 2015 में कोयंबटूर चरण के बाद पहली खिताबी जीत है। इससे वह ऑर्डर ऑफ मेरिट में चौथे स्थान पर भी पहुंच गई हैं।
स्मृति मेहरा तीसरे, गुरसिमर बदवाल चौथे, सोनम सिंह पांचवें और सिद्दी कपूर छठे स्थान पर रही। नेहा त्रिपाठी को सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा। (भाषा)