गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Most frequent internet shutdowns in India in 2022
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 मार्च 2023 (13:15 IST)

भारत में सबसे ज्यादा बार इंटरनेट शटडाउन, लगातार 5वें साल India पहले नंबर पर

भारत में सबसे ज्यादा बार इंटरनेट शटडाउन, लगातार 5वें साल India पहले नंबर पर - Most frequent internet shutdowns in India in 2022
Most internet shutdowns in India: नई दिल्ली। इंटरनेट शटडाउन (Internet Shutdown) के मामले में भारत लगातार पांचवें साल पहले नंबर पर रहा। इंटरनेट एडवोकेसी वॉचडॉग के मुताबिक 2022 इंटरनेट शटडाउन की 187 घटनाएं दर्ज की गई थीं, इनमें 84 बार भारत में इंटरनेट शटडाउन किया गया। इनमें आधी से ज्यादा बार जम्मू कश्मीर में इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई। 
 
न्यूयॉर्क में स्थित डिजिटल राइट्स एडवोकेसी ग्रुप की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022 में भारत में सबसे ज्यादा बार इंटरनेट शटडाउन हुआ। इसके बाद दूसरे नंबर पर युद्धग्रस्त यूक्रेन रहा। ईरान इस मामले में तीसरे स्थान पर रहा, जहां हिजाब को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हुए। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक पूरी दुनिया में 187 इंटरनेट शटडाउन के मामले दर्ज किए, इनमें अकेले भारत में 84 बार इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई। जम्मू कश्मीर में इंटरनेट पर रोक लगाने की सर्वाधिक 49 घटनाएं हुईं। राजनीतिक अस्थिरता और हिंसा के मद्देनजर जम्मू कश्मीर में कई बार इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई। 
 
यूक्रेन में 24 फरवरी को युद्ध की शुरुआत के बाद 22 बार इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई, वहीं ईरान में 18 बार इंटरनेट पर रोक लगाई गई। ईरानी कुर्द महिला महसा अमीनी की मौत के बाद यहां बड़ी संख्‍या में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे। बड़ी संख्या में सरकार के खिलाफ लोग प्रदर्शन के लिए उतर आए। 
 
साल 2019 में भारत में 106 बार इंटरनेट शटडाउन किया गया। दुनिया के दूसरे देशों में इंटरनेट पर पाबंदी लगाने की घटनाएं हुईं। इससे दुनिया भर में अरबों डॉलर का नुकसान हुआ। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
 
ये भी पढ़ें
दबंगों ने किया जमीन पर कब्‍जा, नहीं हुई सुनवाई तो ‘ये अंधा कानून है’ गाना बजाते हुए यूं उज्‍जैन कलेक्‍टर के पास पहुंचे भाई-बहन