बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. More than 2000 Coronavirus cases in Kerala, 1033 in Karnataka
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 जनवरी 2022 (20:47 IST)

केरल में 2000 से ज्यादा Coronavirus केस, कर्नाटक में 1033

केरल में 2000 से ज्यादा Coronavirus केस, कर्नाटक में 1033 - More than 2000 Coronavirus cases in Kerala, 1033 in Karnataka
तिरुवनंतपुरम/बेंगलुरु। कोरोनावायरस (Coronavirus) के शनिवार को केरल में 2,435 और कर्नाटक में 1,033 नए मामले सामने आए हैं। दोनों राज्यों की ओर से जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है। 
 
केरल में शनिवार को 2,435 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,40,487 हो गई। वहीं, 22 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 48,035 हो गई।
 
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मौत के शनिवार के आंकड़े के अलावा राज्य में कोरोना से मौत के नए मामलों में 219 ऐसे मामले भी शामिल हैं, जिन्हें केंद्र के नए दिशानिर्देशों एवं उच्चतम न्यायालय के निर्देशों पर आधारित अपील मिलने के बाद कोरोना से हुई मौत के आंकड़े में शामिल किया गया।
 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में फिलहाल 18,904 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 10.7 फीसदी अस्पताल में भर्ती हैं। आज 2,704 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 51,81,981 हो गई।
 
कर्नाटक में 1033 मामले : कर्नाटक में शनिवार को संक्रमण के 1,033 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,08,370 हो गई। वहीं पांच और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 38,340 हो गई। राज्य में 9,386 मरीजों का उपचार चल रहा है।
 
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि आज 354 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,60,615 हो गई। नए मामलों में से सबसे ज्यादा 810 मामले शहरी बेंगलुरु से सामने आए हैं।
आंध्र में एक्टिव मरीज 1200 से ज्यादा : आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 176 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,227 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में शनिवार सुबह नौ बजे तक संक्रमण के 176 मामले सामने आए और 103 मरीज संक्रमण मुक्त हुए।
 
राज्य में इस अवधि में संक्रमण से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। बुलेटिन में बताया गया कि अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,77,321 हो गई। वहीं, कुल 20,61,599 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 14,495 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में तीन दिन पहले उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,049 थी जो अब बढ़कर 1,227 हो गई। विशाखापत्तनम जिले से संक्रमण के सबसे ज्यादा 40 मामले सामने आए।
ये भी पढ़ें
योगी सरकार का बड़ा फैसला, जेल में कैदियों से नहीं मिल सकेंगे परिजन