बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Omicron spread in 23 states, more than 1400 cases across the country
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 जनवरी 2022 (16:34 IST)

23 राज्यों में फैला Omicron, देशभर में 1400 से ज्यादा मामले

कोरोनावायरस
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के नया स्वरूप ओमिक्रोन (Omicron) भारत के 23 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में पहुंच गया है। देशभर में अब तक 1400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ओमीक्रोन स्वरूप के 1 हजार 431 मामले 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं और इनमें से 488 लोग या तो स्वस्थ हो गए हैं या देश से चले गए हैं।
कोरोना वायरस के नए स्वरूप के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 454 मामले सामने आए हैं और इसके बाद दिल्ली में 351, केरल में 118 और गुजरात में 115 मामले सामने आए हैं।
 
संक्रमण का दैनिक आंकड़ा भी बढ़ा : मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के दैनिक मामले 65 दिन बाद 16,000 के आंकडे को पार कर गए, जिससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 48 लाख 61 हजार 579 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,781 हो गई है।
 
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,775 नए मामले सामने आए हैं तथा 220 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,81,080 हो गई है।