शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona speed increased in Delhi, more than 2700 new cases
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 जनवरी 2022 (20:27 IST)

दिल्ली में तेज हुई Corona रफ्तार, 2700 से ज्यादा नए मामले

दिल्ली में तेज हुई Corona रफ्तार, 2700 से ज्यादा नए मामले - Corona speed increased in Delhi, more than 2700 new cases
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को 2700 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राजधानी पॉजिटिविटी दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गई है। 
 
शनिवार को आए कोरोनावायरस के मामले एक दिन पहले आए संक्रमण के मामलों से 51 प्रतिशत अधिक हैं। शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 1,796 और बृहस्पतिवार को 1,313 मामले आए तथा संक्रमण दर क्रमश: 1.73 प्रतिशत और 2.44 प्रतिशत दर्ज की गई। 
 
ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को एक दिन में आए संक्रमण के मामले सात महीनों के बाद 2,000 का आंकड़ा पार कर गए और संक्रमण दर बढ़कर 3.64 प्रतिशत हो गई। शनिवार को 2,716 नए मामले आए। यह 21 मई के बाद से एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं। 21 मई को 3,009 मामले आए थे और संक्रमण दर 4.76 प्रतिशत दर्ज की गयी थी, जबकि 252 मरीजों की मौत हो गई थी। 
 
दिल्ली में कोरोना के नए ओमिक्रोन स्वरूप के मामलों में वृद्धि के बीच पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। शहर में इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25,108 हो गई है। 
 
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार, मंगलवार और सोमवार को संक्रमण के दैनिक मामले क्रमश: 923, 496 और 331 रहे। शहर में पिछले साल दिसंबर में कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हुई और नवंबर में सात मरीजों की मौत हुई थी। अक्टूबर में 4 और सितंबर में 5 मरीजों की मौत हुई थी।
 
किशोरों के लिए टीकाकरण पंजीकरण शुरू : राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से बचाव के लिए 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण के लिए शनिवार को पंजीकरण शुरू हुआ। केंद्र सरकार ने तीन जनवरी से युवा आबादी के टीकाकरण की घोषणा की है।
 
सूत्रों द्वारा साझा किए गए आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक भारत के महापंजीयक के आंकड़ों में दिल्ली में इस श्रेणी में करीब 10 लाख किशोर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वे परिवार में अर्हता रखने वाले बच्चों का टीकाकरण कराने के लिए पंजीकरण कराएं।