मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Parliament
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 जून 2021 (16:20 IST)

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से, 20 बैठकों की संभावना

MonsoonSessionofParliament
नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होने और 13 अगस्त को समाप्त होने की संभावना है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि करीब 1 महीने तक चलने वाले मानसून सत्र के दौरान 20 बैठकें होने की संभावना है। आमतौर पर संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है और स्वतंत्रता दिवस से पहले समाप्त होता है।

 
सूत्रों ने बताया कि संसदीय मामलों संबंधी मंत्रिमंडल समिति ने इस सत्र की अवधि को लेकर सिफारिश की है। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान संसद परिसर में कोविड से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी उम्मीद की जाती है कि सत्र के दौरान परिसर में प्रवेश करने वाले तब कोविडरोधी टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके होंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
फीस बढ़ोतरी को लेकर परिजन पहुंचे तो स्कूल शिक्षा मंत्री बोले, आप लोगों को मरना है तो मर जाइए!