मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Monsoon session from today, opposition will house the government on issues ranging from inflation to Agniveer
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 जुलाई 2022 (08:28 IST)

मानसून सत्र आज से, महंगाई से लेकर अग्निवीर तक इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

मानसून सत्र आज से, महंगाई से लेकर अग्निवीर तक इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष - Monsoon session from today, opposition will house the government on issues ranging from inflation to Agniveer
नई दिल्ली, आज से संसद का पहला मानसून सत्र शुरू होगा। इसके लिए सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं। विपक्ष महंगाई से लेकर अग्निवीर और राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

इसी बीच सरकार ने संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले कहा कि विभिन्न विभागों ने इस सत्र के दौरान 32 विधेयकों को दोनों सदनों में पेश करने के संकेत दिए हैं, जिनमें से 14 विधेयक तैयार हैं। सरकार ने यह भी कहा कि वह इन सभी विधेयकों पर लोकतांत्रिक तरीके से चर्चा होगी। हम बिना चर्चा के विधेयकों को पारित नहीं करेंगे।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि इन विधेयकों में से कुछ पर संसद की स्थायी समितियों द्वारा पहले ही चर्चा की जा चुकी है। मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलेगा।
 
संसदीय कार्य मंत्री ने ‘असंसदीय’ शब्दों को लेकर हंगामे पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सर्वदलीय बैठक में लगभग 45 दलों को आमंत्रित किया था, जिनमें से 36 ने भाग लिया। वरिष्ठ मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान उन्होंने कुछ मुद्दों पर चर्चा करने की मांग की। जिन मुद्दों को उठाया गया, उनमें उन शब्दों का भी उल्लेख किया गया जिन्हें ‘असंसदीय’ घोषित किया गया है। (सरकार की ओर से) यह स्पष्ट किया गया है कि असंसदीय वाक्यांशों का संकलन हर साल लंबे समय से किया जा रहा है।

प्रहलाद जोशी ने मानसून सत्र के लिए सूचीबद्ध विधायी कार्यों के बारे में कहा कि हमने 32 विधेयक सूचीबद्ध किए हैं, ताकि वे (विपक्ष) भी तैयार रहें, इसलिए हम पहले से नोटिस दे रहे हैं। हम सिर्फ इतना कह रहे हैं कि 14 विधेयक तैयार हैं। हम और भी अधिक विधेयकों पर विचार कर सकते हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सभी विधेयकों पर लोकतांत्रिक तरीके से चर्चा करने में विश्वास करते हैं। हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और हम सभी मामलों पर चर्चा के लिए तैयार हैं।

इधर विपक्ष बहस के दौरान सरकार को पूरी तरह से घेरने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि विपक्ष के पास सरकार से जवाब के लिए कई मुद्दे हैं जिन्हें लेकर विपक्ष पूरी तैयारी के साथ संसद में उतरेगा।
ये भी पढ़ें
Weather Update : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुई भारी बारिश, जानिए देश के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम