विजयादशमी पर क्या बोले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत...
नागपुर। विजयादशमी पर आरएसएस के स्थापना दिवस पर मंगलवार को संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की जमकर सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा...
* सीमा की सुरक्षा में ढिलाई न हो।
* यशस्व सरकार ने पाकिस्तान को अलग-थलग किया।
* कश्मीर में राष्ट्रीय शक्तियों को बढ़ाने पर काम हो।
* मीरपुर और बालटिस्तान भी कश्मीर।
* कश्मीर भारत का अविभाज्य अंग।
* जम्मू कश्मीर की स्थिति से चिंता।
* गोरक्षकों को उपद्रवियों से न जोड़े।
* गोरक्षा करने वाले लोग भले।
* छोटी घटनाओं को बड़ा बनाया जा रहा है।
* संविधान की मर्यादा में गोरक्षा हो।
* जाति, धर्म के नाम पर उत्पीड़न बंद हो।
* भारत के विरोधियों का अंत होगा।
* सरकार अच्छा काम करने वाली है।
* दुनिया की कुछ ताकतें भारत को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहती।
* लक्षित हमलों पर आरएसएस प्रमुख ने मोदी सरकार की सराहना की।
* अभिनव गुप्त के बिना कश्मीर अधूरा।
* ड्रेस के बदलाव से मीडिया आकर्षित।
* कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस भी मौजूद।
* इस साल की विजयादशमी खास।
* आरएसएस की स्थापना के 90 साल पूरे।