लखनऊ में दशहरा मनाएंगे मोदी, रामलीला में होंगे शामिल
नई दिल्ली/लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ विजयादशमी का पर्व मनाने के लिए आज शाम लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इनसे पहले के सभी प्रधानमंत्री प्राय: राजधानी दिल्ली में ही दशहरा समारोह में शामिल होते रहे हैं लेकिन यह पहला अवसर होगा जब कोई प्रधानमंत्री इस परंपरा को तोड़ते हुए लखनऊ में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री की इस यात्रा को अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है जहां पार्टी पिछले 14 वर्षों से सत्ता से दूर है।
लखनऊ से देश को एकमात्र प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में मिला। वाजपेयी ने यहां दशहरे के त्योहार में शिरकत की थी लेकिन उस समय वह प्रधानमंत्री नहीं थे। लखनऊ वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का निर्वाचन क्षेत्र है।
मोदी लखनऊ की ऐतिहासिक ऐशबाग रामलीला में शामिल होंगे। ऐशबाग रामलीला ग्राऊंड को बीस क्विंटल फूलों से सजाया गया है और 121 फुट का रावण का पुतला खड़ा किया जा रहा है। मोदी लेजर से रावण के पुतले का दहन करेंगे। इस मौके पर श्री राजनाथ सिंह और लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा भी मौजूद होंगे।
प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। मोदी के शाम छह बजकर दस मिनट पर लखनऊ पहुंचने की उम्मीद है और वह अमौसी हवाई अड्डे से हेलिकॉप्टर से ऐशबाग रामलीला मैदान के पास स्थित रस्तोगी कॉलेज परिसर पहुंचेंगे। हालांकि सड़क मार्ग को भी विकल्प के तौर पर तैयार रखा गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मोदी भगवान राम और हनुमान जी की वंदना करेंगे और रावण का पुतला जलाने से पहले वहां उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। लखनऊ में 45 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं ताकि लोग इसका सजीव प्रसारण देख सके। प्रधानमंत्री शाम सात बजकर 15 मिनट पर दिल्ली वापस लौट आएंगे। (वार्ता)