मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pampore attack
Written By
Last Modified: श्रीनगर , मंगलवार, 11 अक्टूबर 2016 (10:50 IST)

पंपोर हमला: दूसरे दिन भी गोलीबारी जारी

पंपोर हमला: दूसरे दिन भी गोलीबारी जारी - Pampore attack
श्रीनगर। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंपोर इलाके में स्थित एक सरकारी इमारत में छिपे आतंकियों के साथ आज लगातार दूसरे दिन भी सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जारी है। आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने अभियान और तेज कर दिया है।
 
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि उद्यमिता विकास संस्थान के नजदीक का इलाका खाली करवा लिया गया है। दोनों ओर से गोलीबारी अभी भी जारी हैं।
 
एक अधिकारी ने बताया कि आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षा बलों ने आज सुबह से हमले तेज कर दिए हैं। तीन से चार आतंकी सोमवार तड़के ईडीआई परिसर में घुस गए थे और इनमें से एक इमारत में उन्होंने पोजीशन ले ली थी।
 
ऐसी आशंका है कि ये आतंकी परिसर में नदी किनारे से घुसे हो सकते हैं लेकिन इसकी पुष्टि अभियान खत्म होने के बाद ही हो सकेगी।
 
परिसर में घुसने के बाद आतंकियों ने पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों का ध्यान बंटाने के लिए होटल के कमरे में कुछ गद्दों में आग लग दी। इमारत से धुंआ निकलने के कुछ ही मिनटों बाद पुलिस और बल यहां पहुंच भी गए। अधिकारी ने बताया की शुरूआती गोलाबारी में सेना का एक जवान घायल हुआ है।
 
उन्होंने बताया कि आतंकियों का सफाया करने के लिए कल सेना ने मोर्टार से गोले दागे थे, हल्की मशीन गनों और अन्य छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया था लेकिन इसमें अभी तक सफलता नहीं मिली है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाक सीमा सील करेगा भारत, क्या होगा चीन से संबंधों पर असर...