• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. मोदी बुधवार को नास्‍कॉम टेक्‍नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम को करेंगे संबोधित
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 फ़रवरी 2021 (18:47 IST)

मोदी बुधवार को नास्‍कॉम टेक्‍नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम को करेंगे संबोधित

NarendraModi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से नास्‍कॉम टेक्‍नॉलॉजी एंड लीडरशिप फोरम (एनटीएलएफ) को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को यह जानकारी दी। पीएमओ ने बताया कि ओएनटीएलएफ के 29वें सम्‍मेलन का आयोजन 17 से 19 फरवरी 2021 तक किया जा रहा है।
यह सम्‍मेलन नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नास्‍कॉम) का अग्रणी आयोजन है। इस वर्ष के आयोजन का विषय है, 'शेपिंग द फ्यूचर टूवार्ड्स ए बेटर नॉर्मल'। इसमें 30 से अधिक देशों के 1600 प्रतिनिधि हिस्‍सा लेंगे और 3 दिन के आयोजन के दौरान 30 उत्‍पाद दिखाए जाएंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में पेट्रोल के शतक पर सियासत,कांग्रेस ने 20 फरवरी को प्रदेश बंद का किया आव्हान