गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi stopped his convoy to give way to the ambulance
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 सितम्बर 2022 (16:22 IST)

मोदी ने दिखाई संवेदनशीलता, एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए रुकवाया अपना काफिला

मोदी ने दिखाई संवेदनशीलता, एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए रुकवाया अपना काफिला - Modi stopped his convoy to give way to the ambulance
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संवेदनशीलता का एक उदाहरण सामने आया है। वे इन दिनों 2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं। वे अपने साथ 29 हजार करोड़ रुपए की सौगात लेकर पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम मोदी की संवेदनशीलता भी सामने आई। पीएम ने अहमदाबाद से गांधीनगर जाते समय रास्ते में एक एम्बुलेंस को देखा तो तुरंत अपना काफिला रुकवा दिया।
 
अपने गृहराज्य पहुंचे पीएम ने शुक्रवार को वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और अहमदाबाद मेट्रो में सवारी भी की। गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने ट्विटर पर इसका वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि 'जनता की सरकार। गांधीनगर से अहमदाबाद जाते समय पीएम नरेन्द्र मोदीजी का काफिला एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए रुका।'' वीडियो में दिख रहा है कि पीएम का काफिला रुका हुआ है और एम्बुलेंस को निकाला जाता है।
 
इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात में गांधीनगर और मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के नए अपग्रेडेड वर्जन को शुक्रवार को हरी झंडी दिखाई और इसके बाद ट्रेन में सवार होकर उन्होंने गांधीनगर से अहमदाबाद के कालूपुर स्टेशन तक यात्रा भी की।
ये भी पढ़ें
RBI की मौद्रिक नीति से झूमा शेयर बाजार, 7 दिन की गिरावट से उबरा बीएसई व एनएसई