• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi government is being criticized on social media due to ceasefire
Last Updated : शनिवार, 10 मई 2025 (19:36 IST)

सीज फायर से सोशल मीडिया में मोदी सरकार की किरकिरी

Modi government is being criticized on social media due to ceasefire
भारत पाकिस्‍तान के बीच पिछले तीन दिनों से चल रहे हमलों के बाद शनिवार को दोनों के बीच सीज फायर के लिए सहमति बन गई है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया में मोदी सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है। सोशल मीडिया में चल रहा है कि जब युद्ध करना ही नहीं था तो फिर शुरू ही क्‍यों किया गया। लोग जमकर मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं, क्‍योंकि युद्ध विराम या सीजफायर की घोषणा अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की तरफ से की गई। बता दें कि सीजफायर का सबसे पहला ट्वीट ट्रंप के एक्‍स अकाउंट से किया गया।  
सांप को कुचलने का मौका छोडा : एक यूजर सौरभ सचान ने कहा— युद्ध चीन की चाल था ताकि उसके यहां से कंपनियां भारत ना चली जाएं। अमेरिका इस बात को जानता था इसी वजह से मध्‍यस्‍थ बना। लेकिन सांप को कुचलने का अच्‍छा मौका था। दो घायल छोड दिया, वो फिर से काटेगा।

दोस्‍ती यारी के चक्‍कर में : गिरीश पटवर्धन ने लिखा—मोदी साहब आपने इतिहास रचने का मौका छोड दिया दोस्‍ती यारी के चक्‍कर में।

कितना पीओके मुक्‍त करवाया : मध्‍यप्रदेश में कांग्रेस के प्रवक्‍ता अमित चौरसिया ने आरोप लगाया कि मोदी जी अब यह भी बताएं कि पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर के कितने हिस्‍से को मुक्‍त कराया गया है। या फिर मीडिया इसे लेकर इतना हो हल्‍ला क्‍यों कर रहा था।  

शैलेश सृष्‍टि ने लिखा— युद्ध रोकने की घोषणा अमेरिका ने की।
मानने में कोई बुराई नहीं है कि भारत और पाकिस्तान के नेता स्वयं अपना निर्णय नहीं ले सकते। #OperationSindoor का लक्ष्य क्या था..?

पाकिस्तान हमारी तरह मजबूत होता तो : एक यूजर ने लिखा— जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर... कब होगा अपना, एक यूजर ने लिखा— क्या,देश ने ऐतिहासिक मौका गंवा दिया है..? क्या,पाकिस्तान आज हमारी तरह मजबूत होता तो युद्ध विराम के लिए तैयार होता..? यह सवाल बना रहेगा।

सोशल मीडिया में जो भी चल रहा है उसका कुल जमा इस शेर में समझ में आता है— जानते हैं हम मोहब्बत-आज़माई हो चुकीआओ लग जाओ गले बस, अब लड़ाई हो चुकी।
Edited : By Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
दिल्ली हवाई अड्डे पर आज 60 उड़ानें हुईं रद्द