शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi government increased import duty on 28 things import from USA
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 16 जून 2019 (09:49 IST)

अमेरिका के खिलाफ मोदी सरकार का सख्‍त कदम, 28 वस्तुओं पर बढ़ाई इम्पोर्ट ड्यूटी

अमेरिका के खिलाफ मोदी सरकार का सख्‍त कदम, 28 वस्तुओं पर बढ़ाई इम्पोर्ट ड्यूटी - Modi government increased import duty on 28 things import from USA
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने अमेरिका के खिलाफ सख्‍त कदम उठाते हुए वहां से उत्पादित या आयात की जाने वाले बादाम, अखरोट और दालों सहित 28 विनिर्दिष्ट वस्तुओं पर प्रशुल्क बढ़ाने की अधिसूचना शनिवार को जारी की। नई दरें रविवार से लागू हो जाएंगी।

इस कार्रवाई से इन वस्तुओं का निर्यात करने वाले अमेरिकी कारोबारी प्रभावित होंगे तथा प्रशुल्क बढने से भारत में इन वस्तुओं का आयात महंगा हो जाएगा।
 
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एंव सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने 30 जून 2017 की अपनी एक पुरानी अधिसूचना को संशोधित करते हुए शनिवार को संबंधित अधिसूचना जारी की। सीबीआईसी ने कहा है कि इस अधिसूचना के तहत अमेरिका में उत्पादित या वहां से निर्यातित 28 विनिर्दिष्ट उत्पादों पर प्रतिकारात्मक प्रशुल्क लगाए जाएंगे।
 
अधिसूचना में कहा गया है कि अमेरिका को छोड़ कर बाकी देशों से इन वस्तुओं पर व्यापार में तरजही देश (एमएफएन) की व्यवस्था के तहत पहले से लागू दरें पूर्ववत बनी रहेंगी। पहले अमेरिका की 29 वस्तुओं के खिलाफ कार्रवाई की बात थी। इस कार्रवाई में भारत को 21.7 करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हो सकता है।
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने हाल ही में भारत को 44 साल पहले मिला कारोबारी वरीयता का दर्जा वापस ले लिया और भारत के करीब 2000 उत्पादों को प्रवेश शुल्क में दी गई छूट को खत्म कर दिया गया था। इस फैसले से भारत के कुछ उत्पाद अमेरिकी बाजार में महंगे हो गए।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान से ‍मिली खुफिया जानकारी, पुलवामा में बड़ा हमला कर सकते हैं आतंकी, हाई अलर्ट