• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. modi government declared jammu and kashmir national front as an unlawful association amit shah announced
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 13 मार्च 2024 (00:04 IST)

गृह मंत्रालय का एक और बड़ा एक्शन, जम्मू कश्मीर में JKNF पर लगाया प्रतिबंध

शाह ने कहा- जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने की साजिश में था लिप्त

गृह मंत्रालय का एक और बड़ा एक्शन, जम्मू कश्मीर में JKNF पर लगाया प्रतिबंध - modi government declared jammu and kashmir national front as an unlawful association amit shah announced
jammu and kashmir news : सरकार ने मंगलवार को नईम अहमद खान के नेतृत्व वाले जम्मू कश्मीर नेशनल फ्रंट (JKNF) पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत प्रतिबंध लगा दिया। गृह मंत्रालय ने एक आदेश में कट्टरपंथी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के घटक जेकेएनएफ को तत्काल प्रभाव से एक "गैरकानूनी संगठन" घोषित किया।
 
सरकार ने कहा कि जेकेएनएफ "गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त रहा है, जो देश की अखंडता, संप्रभुता और सुरक्षा के लिए हानिकारक है।"
 
उसने कहा कि जेकेएनएफ के सदस्य जम्मू कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने और केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादियों को साजोसामान सहायता प्रदान करने के लिए आतंकवादी गतिविधियों और भारत के खिलाफ दुष्प्रचार का समर्थन करने में शामिल रहे हैं।
सरकार ने यह भी कहा कि जेकेएनएफ सदस्य "आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने, सुरक्षा बलों पर लगातार पथराव करने सहित गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में हिंसक प्रदर्शनकारियों को जुटाने में लिप्त रहे हैं।’’ यह आदेश पांच वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी रहेगा।
वहीं, प्रतिबंध के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि भारत के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार आतंकवादी ताकतों को उखाड़ फेंकने के लिए प्रतिबद्ध है।
 
उन्होंने कहा, 'जेकेएनएफ को जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने के लिए अलगाववादी गतिविधियों में लिप्त पाया गया।' भाषा
ये भी पढ़ें
उद्धव ठाकरे के प्रस्ताव पर नितिन गडकरी की दो टूक, BJP की छोड़ें, MVA की चिंता करें