गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. EC reviews security, election dates may be announced next week
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 8 मार्च 2024 (23:38 IST)

EC ने की सुरक्षा की समीक्षा, अगले हफ्ते हो सकता है चुनाव तारीखों का ऐलान

Election Commission
Lok Sabha Elections 2024 News:  निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश भर में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और उनकी आवाजाही के विषय पर गृह मंत्रालय और रेल मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकें की। लोकसभा चुनाव करीब 7 चरणों में अप्रैल और मई में कराए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान किया जा सकता है। 
 
समझा जाता है कि निर्वाचन आयोग के शीर्ष अधिकारियों ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों से आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के साथ ही जम्मू कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव कराने की संभावना पर चर्चा की।
 
उच्चतम न्यायालय ने पिछले दिसंबर में निर्वाचन आयोग को 30 सितंबर तक जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था। लेकिन इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि क्या जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के साथ कराए जा सकते हैं, जिसके अप्रैल-मई में होने की संभावना है।
 
5 राज्यों के विधानसभा चुनाव : आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है तथा वहां विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ कराए जाएंगे। समझा जाता है कि बैठकों के दौरान शीर्ष निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव ड्यूटी की खातिर केंद्रीय बलों की समय से आवाजाही की आवश्यकता पर बल दिया है।
 
ट्रेन की अच्छी व्यवस्था पर बल : यह भी पता चला है कि आयोग ने ट्रेन की अच्छी व्यवस्था पर भी बल दिया है जिनका इस्तेमाल सुरक्षाकर्मियों की आवाजाही के लिए किया जाएगा। उसने ऐसी ट्रेन में भोजन की सुविधा के लिए भी जोर दिया है।
 
निर्वाचन आयोग का प्रतिनिधित्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। यह बैठक ऐसी समय हुई है जब कुछ दिन बाद आयोग के लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने की संभावना है। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
Farmer Protest : किसान आंदोलन में महिला किसानों ने संभाला मंच, रेल रोको प्रदर्शन में भी होंगी शामिल