गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. modi cabinet rupee debit card and bhim upi
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 जनवरी 2023 (16:04 IST)

रुपे डेबिट कार्ड, भीम यूपीआई को बढ़ावा देगी मोदी सरकार, 2,600 करोड़ की योजना को मंजूरी

रुपे डेबिट कार्ड, भीम यूपीआई को बढ़ावा देगी मोदी सरकार, 2,600 करोड़ की योजना को मंजूरी - modi cabinet rupee debit card and bhim upi
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को रुपे डेबिट कार्ड और भीम यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिये कम राशि के लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए 2,600 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी।
 
योजना के तहत, बैंकों को चालू वित्त वर्ष में रुपे और यूपीआई का उपयोग करके ‘पॉइंट ऑफ सेल’ (POS) यानी दुकानों पर लगी भुगतान मशीन और ई-कॉमर्स लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा।
 
इससे मजबूत डिजिटल भुगतान परिवेश तैयार करने में मदद मिलेगी। योजना के तहत कम खर्च वाला और उपयोग के लिहाज से सरल यूपीआई लाइट और यूपीआई 123 पे को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
 
एक आधिकारिक ट्वीट में कहा गया है, 'मंत्रिमंडल ने रुपे डेबिट कार्ड और भीम-यूपीआई के जरिये व्यक्तियों और कारोबारियों के बीच कम राशि के लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी।'
ये भी पढ़ें
त्रिपुरा के सीएम ने की 10 वर्षीय बच्चे की सर्जरी, सिस्टिक ग्रोथ से पीड़ित बच्चे का किया उपचार