मोदी का राहुल पर हमला, घोटालेबाज आज लाइन में खड़े हैं...
गोवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोवा में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा प्रहार किया।
उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने 2जी, कोयला घोटाले किया, वे परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इन घोटालेबाजों को आज 4 हजार बदलने के लिए लाइन में खड़े होना पड़ रहा है। (एजेंसी)
उन्होंने इससे पहले कहा कि जब कालेधन पर रोक लगाने की बात आई तो कई सांसद, नेता और पहचान वाले आए और बोले कि ज्वेलरी खरीदने पर पैन कार्ड जरूरी मत किजीए।
उन्होंने कहा कि मैं यहीं रूकने वाला नहीं हूं मेरे दिमाग में कालेधन वालों के लिए और भी प्लान हैं। जरूरत पड़ी तो में युवाओं को सरकारी नौकरी देकर इन कालेधन वालों का हिसाब करवाऊंगा।