गुरुवार, 3 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mobile phones recovered from Delhi's Mandoli Jail
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 (12:49 IST)

दिल्ली के मंडोली जेल में बरामद हुए मोबाइल फोन, 5 अधिकारियों पर गिरी गाज

mobile
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित मंडोली जेल में कई मोबाइल फोन बरामद होने के बाद दिल्ली कारागार विभाग ने दो उपाधीक्षकों, एक सहायक अधीक्षक, एक प्रमुख वार्डर और एक अन्य वार्डर को निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते बताया कि मंडोली जेल से मोबाइल फोन बरामद होने के बाद उपाधीक्षक प्रदीप शर्मा तथा धर्मेंद्र मौर्य, सहायक अधीक्षक सन्नी चंद्रा, प्रमुख वार्डर लोकेश धामा और वार्डर हंसराज मीणा को निलंबित कर दिया गया।
 
कारागार महानिदेशक संजय बेनीवाल ने सभी जेल अधीक्षकों को तलाशी दल गठित करने और जेल में मोबाइल फोन व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं का पता लगाने का निर्देश दिया था। अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े में सभी कारागरों में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान 117 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
 
बेनीवाल ने जेल में मोबाइल फोन भेजे जाने के खिलाफ व्यापक कार्रवाई के लिए कारागार मुख्यालय में विशेष सतर्कता दल का गठन किया है। इस दल ने तमिलनाडु विशेष पुलिस बल के साथ मिलकर 18 दिसंबर को भी छापामारी की थी जिसमें 8 मोबाइल फोन बरामद हुए थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
1 करोड़ का इनाम मिलेगा हॉकी टीम को अगर जीता विश्वकप, CM नवीन पटनायक ने की घोषणा