गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Increase in Sensex and Nifty
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 (10:58 IST)

मजबूती के रुख के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी में रही बढ़त, डॉलर हुआ 15 पैसे मजबूत

मजबूती के रुख के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी में रही बढ़त, डॉलर हुआ 15 पैसे मजबूत - Increase in Sensex and Nifty
मुंबई। एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख के बीच शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही। इससे पहले 2 सत्रों तक बाजारों में गिरावट हुई थी। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक 80.16 अंक की तेजी के साथ 60,433.43 अंक पर पहुंच गया। व्यापक एनएसई निफ्टी 26.1 अंक बढ़कर 18,018.25 अंक पर था। डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे मजबूत हुआ है।
 
सेंसेक्स में लार्सन एंड टूब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, नेस्ले, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, विप्रो और भारती एयरटेल बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी के शेयरों में गिरावट हुई।
 
अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, टोकियो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी रही। अमेरिकी बाजार गुरुवार को नुकसान में रहे थे। पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 304.18 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,353.27 अंक पर बंद हुआ था, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 50.80 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,992.15 अंक पर बंद हुआ था।
 
अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.66 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,449.45 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 
डॉलर के मुकाबले रुपए में 15 पैसे की बढ़त : घरेलू शेयर बाजार में तेजी से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 82.47 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और विदेशों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती की वजह से रूपए की बढ़त सीमित रही।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.52 पर खुला, फिर कुछ और बढ़त के साथ 82.47 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया गुरुवार को 82.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत चढ़कर 105.07 पर आ गया। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.22 फीसदी बढ़कर 79.65 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के रीवा में बड़ा हादसा, मंदिर के गुंबद से टकराया विमान, पायलट की मौत