बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Ministry of Home Affairs website hacked
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 12 फ़रवरी 2017 (13:41 IST)

अब हैक हुई गृह मंत्रालय की वेबसाइट

अब हैक हुई गृह मंत्रालय की वेबसाइट - Ministry of Home Affairs website hacked
नई दिल्ली। गृह मंत्रालय की वेबसाइट को रविवार को हैक कर दिया गया। इसके चलते अधिकारियों को अस्थाई तौर पर इसे अवरुद्ध करना पड़ा।
 
एक अधिकारी ने बताया कि हैकिंग की जानकारी मिलते ही नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने गृह मंत्रालय की वेबसाइट को तत्काल अवरुद्ध कर दिया। अधिकारी ने बताया कि कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम घटना को देख रही है।
 
पिछले महीने पाकिस्तान आधारित संदिग्ध लोगों ने एनएसजी की वेबसाइट को हैक कर दिया था और इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारत विरोधी बातें लिख दी थीं ।
 
इस साल जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले चार साल में केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों की 700 से अधिक वेबसाइट हैक की जा चुकी हैं तथा साइबर अपराधों में संलिप्तता के मामले में 8,348 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
पाक सीमा के पास गोपनीय दस्तावेजों के साथ जासूस गिरफ्तार