गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mehul Vigilance, Enforcement Directorate, PNB scam
Written By
Last Modified: कोलकाता , गुरुवार, 8 मार्च 2018 (16:56 IST)

कोलकाता में मेहुल चौकसी के ठिकानों पर छापे

कोलकाता में मेहुल चौकसी के ठिकानों पर छापे - Mehul Vigilance, Enforcement Directorate, PNB scam
कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी के गीतांजलि जेम्स समूह के दो शोरूम्स पर शुक्रवार को छापेमारी कर आठ करोड़ रुपए मूल्य के आभूषण और कुछ अन्य दस्तावेज भी जब्त किए।


सूत्रों के अनुसार ईडी की दो टीमें 22 से ज्यादा घंटों से दक्षिण कोलकाता में गीतांजलि जेम्स समूह के दो शोरूम्स पर छापेमारी कर रही हैं। ईडी ने इस छापेमारी के दौरान आठ करोड़ रुपए के हीरे समेत कीमती आभूषण जब्त किए हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक यह छापेमारी कोलकाता के इलगिन रोड और एजेसी बोस रोड पर की जा रही है। गौरतलब है कि 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक के पीएनबी घोटाले के सामने आने के बाद से ही ईडी और सीबीआई मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं। ईडी ने छापेमारी कर अब तक 25 करोड़ रुपए से अधिक के आभूषण जब्त किए हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
खेत में लगी हनुमान प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया