मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mehbooba Mufti Summoned By Enforcement Directorate On March 15
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (20:39 IST)

महबूबा मुफ्ती को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए भेजा समन

महबूबा मुफ्ती को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए भेजा समन - Mehbooba Mufti Summoned By Enforcement Directorate On March 15
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लांड्रिंग के एक मामले में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को पूछताछ के लिए 15 मार्च को तलब किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
 
करीब एक साल की हिरासत के बाद पीडीपी नेता मुफ्ती (60) को पिछले साल रिहा किया गया था। उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए नोटिस दिया गया है।
उन्होंने बताया कि धनशोधन रोकथाम कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया था। मामले के बारे में फिलहाल विशेष जानकारी नहीं मिल पाई है। 
पीडीपी प्रमुख ने समन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार राजनीतिक विरोधियों को डराने के लिए इस रणनीति को अपनाती है। उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि हम उनकी नीतियों के बारे में सवाल उठाएं। (इनपुट भाषा)
ये भी पढ़ें
देश में फिर Lockdown जैसे हालात, महाराष्ट्र में 10 हजार से ज्यादा नए मामले, इंदौर में निकले UK के 6 कोरोना स्ट्रेन