रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mehbooba Mufti
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 6 मई 2017 (12:17 IST)

महबूबा बोलीं- नरेंद्र मोदी ही हैं जो कश्मीर को दलदल से निकाल सकते हैं

महबूबा बोलीं- नरेंद्र मोदी ही हैं जो कश्मीर को दलदल से निकाल सकते हैं - Mehbooba Mufti
जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महाबूबा मुफ्ती ने कहा है कि कश्मीर को अगर दलदल से कोई निकाल सकता है तो वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं। शनिवार को उन्होंने कहा, वो (मोदी) जो फैसला करेंगे, मुल्क उसे सपोर्ट करेगा। महबूबा ने कहा, पहले वाले प्रधानमंत्री भी पाकिस्तान जाना चाहते थे। पर जरूरत नहीं समझी। प्रधानमंत्री मोदी लाहौर गए ये उनकी ताकत की निशानी है। महिलाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महबूबा ने ये बातें कही।
 
मौजूदा तनाव को लेकर उन्होंने माना कि कश्मीर की स्थिति सही नहीं है। वहां के तनाव का असर जम्मू और लद्दाख पर भी पड़ा है। इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस नेता जीएस चरक के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू आज पर्यटन स्थल बन गया है, हम उसके विकास की लगातार कोशिश कर रहे हैं।
 
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'मेरे पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद और अटलबिहारी वाजपेयी ने कश्मीर में शांति प्रक्रिया की शुरुआत की थी' उन्होंने कहा कि अब उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद इस दुनिया में नहीं रहे और वाजपेयी सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार सोचती थी कि कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं, लेकिन अब यह बदतर हो गए हैं।
 
महबूबा ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कश्मीर में अशांति पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ पीएम मोदी ही कश्मीर समस्या का समाधान कर सकते हैं। मोदी का लाहौर जाना कमजोरी का नहीं, बल्कि एनडीए सरकार की ताकत का प्रतीक है। कश्मीर को दलदल से वे ही निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें
हिंदू, बलूच समुदाय ने पाकिस्तान में हिंदू व्यक्ति की गिरफ्तारी की निंदा की