मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. meeting of opposition parties on june 12 postponed
Written By
Last Modified: रविवार, 4 जून 2023 (23:41 IST)

विपक्षी दलों की 12 जून को होने वाली बैठक टली, जल्द होगा नई तारीख का ऐलान, सामने आई यह वजह

विपक्षी दलों की 12 जून को होने वाली बैठक टली, जल्द होगा नई तारीख का ऐलान, सामने आई यह वजह - meeting of opposition parties on june 12 postponed
नई दिल्ली। Opposition meeting : पटना में 12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक टलने की संभावना है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बैठक के लिए अनुपलब्ध हैं, ऐसे में मुख्य विपक्षी दल के साथ परामर्श कर इसे (बैठक को) बाद की तारीख पर करने का विचार है, ताकि वह भी इसमें शामिल हो सकें। राहुल अभी अमेरिका की यात्रा पर हैं।
 
जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) के नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मुकाबला करने के लिए एकजुट होने के उद्देश्य से कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) और वाम दलों के अलावा कई क्षेत्रीय क्षत्रपों से बातचीत की पहल की है।
 
नीतीश ने राहुल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार सहित कई दलों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें की हैं। एजेंसियां  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
VIDEO : हादसे वाले रूट पर पहली बार दौड़ी मालगाड़ी, रेल मंत्री ने जोड़े हाथ, 51 घंटे में ट्रैक बहाल