• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Medical visas to be given to Pakistani patients: Sushma Swaraj
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 16 अगस्त 2017 (07:46 IST)

पाकिस्तानी नागरिकों को चिकित्सा वीजा देगा भारत

पाकिस्तानी नागरिकों को चिकित्सा वीजा देगा भारत - Medical visas to be given to Pakistani patients: Sushma Swaraj
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि भारत प्रामाणिक मामलों में पाकिस्तानी नागरिकों को चिकित्सा वीजा जारी करेगा।
 
सुषमा ने पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'भारत के स्वतंत्रता दिवस के पावन मौके पर, हम प्रामाणिक मामलों में चिकित्सा वीजा जारी करेंगे।'
 
कुछ सप्ताह पहले सुषमा ने कहा था कि भारत अपने इस पड़ोसी देश के उन नागिरकों को चिकित्सा वीजा देगा जिनकी अनुशंसा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार (तत्कालीन) सरताज अजीज करेंगे।
 
गौरतलब है कि अजीज अब इस पद पर नहीं रहे क्योंकि उनको योजना आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है।
 
पाकिस्तान में बीते एक अगस्त को शाहिद खाकान अब्बासी नए प्रधानमंत्री बने और ख्वाजा आसिफ को विदेश मंत्री बनाया गया है। (भाषा)
 
 
ये भी पढ़ें
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की कार पर हमला