• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. attack on sushil kumar modis convoy in vaishali
Written By
Last Modified: हाजीपुर , बुधवार, 16 अगस्त 2017 (07:58 IST)

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की कार पर हमला

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की कार पर हमला - attack on sushil kumar modis convoy in vaishali
हाजीपुर/पटना। बिहार में वैशाली जिले में काला पहाड़ गांव के पास राजद के संदिग्ध कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की कार पर हमला किया।
 
बिदुपुर थाना प्रभारी रितेश मंडल ने बताया कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की कार पर उस समय पथराव किया जब वह काला पहाड़ गांव जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस पथराव में कार को कुछ क्षति पहुंची है, लेकिन उपमुख्यमंत्री को कोई चोट नहीं आई है।
 
यह घटना राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पुत्र एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जो कि महागठबंधन के बिखराव को लेकर अपने दूसरे चरण के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए समस्तीपुर जा रहे थे, के कारवां के वहां से गुजरने के बाद हुआ।
 
वैशाली जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि इस घटना की जानकारी मिलने पर वह घटनास्थल की ओर जा रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि सुशील लालू और उनके परिवार पर बेनामी संपत्ति का लगातार आरोप लगाते रहे हैं। इस बीच, राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सुशील पर पथराव किए जाने के आरोप से इंकार करते हुए कहा कि इसमें राजद का कोई हाथ नहीं है और ऐसा उनकी पार्टी की ओर से बिल्कुल नहीं किया गया।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग 'फासिस्ट' लोग हैं। हिंसा करना हमारा काम नहीं और उसमें हम विश्वास नहीं रखते।
 
लालू ने कहा कि भागलपुर में करोड़ों रुपए की सरकारी राशि के गबन का मामला उजागर होने पर हमारे द्वारा इसकी सीबीआई जांच की मांग करने और आंदोलन छेड़े जाने तथा लड़ाई को तेज करने पर अपनी सरकार की विफलता से लोगों का ध्यान हटाने तथा हम लोगों को नीचा दिखाने के लिए सुशील द्वारा अपने समर्थकों के जरिए ऐसा करवाया गया होगा। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
शर्मनाक! स्वतंत्रता दिवस समारोह में जा रही बच्ची से रेप