मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Media Leaks On Rahul Gandhi National Herald case: Legal Notice From Congress To modi Government
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जून 2022 (17:52 IST)

राहुल गांधी से ED की पूछताछ की जानकारी लीक होने पर भड़की कांग्रेस, गृह मंत्री अमित शाह को भेजा नोटिस

राहुल गांधी से ED की पूछताछ की जानकारी लीक होने पर भड़की कांग्रेस, गृह मंत्री अमित शाह को भेजा नोटिस - Media Leaks On Rahul Gandhi National Herald case: Legal Notice From Congress To modi Government
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) से पूछताछ की जा रही है। इस बीच ईडी की सवालों की जानकारी मीडिया में सामने आने पर कांग्रेस (congress) ने सवाल उठाते हुए गृह मंत्री, वित्त मंत्री और कानून मंत्री को नोटिस भेजा है।
 
खबरों के मुताबिक कांग्रेस द्वारा भेजे गए लीगल नोटिस में न्यूज चैनलों पर चलने वाली तीन रिपोर्ट्स का हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया है कि इन चैनलों ने अज्ञात स्रोतों के हवाले से दावे किए थे कि पूछताछ के दौरान राहुल गांधी जवाब देने से बच रहे हैं और वकीलों की ओर से दी गई सलाह के आधार पर सवालों के जवाब दे रहे हैं। नोटिस में कहा गया कि सरकार को इस तरह से चीजों को जानबूझकर लीक नहीं करना चाहिए।
खबरों के मुताबिक कांग्रेस की ओर से भेजे गए इस नोटिस को राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा ने तैयार किया है। कांग्रेस राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर आक्रामक है और दिल्ली समेत देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ सत्याग्रह आंदोलन चला रही है। 
कांग्रेस ने ऐलान किया है कि गुरुवार को वह देश के सभी राजभवनों का घेराव करेगी। रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय में घुसकर नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग किया था। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों से इंकार किया है।
ये भी पढ़ें
शरद पवार ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने से किया इंकार, ममता की उम्मीदों को झटका