• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Brahmastra trailer trolled on social media gets mix response
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जून 2022 (16:56 IST)

ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर हुआ ट्रोल, किसी को शाहरुख खान भी आए नजर

ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर हुआ ट्रोल, किसी को शाहरुख खान भी आए नजर - Brahmastra trailer trolled on social media gets mix response
करोड़ों की लागत से तैयार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर आज रिलीज हुआ। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस मूवी में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन लीड रोल में हैं। फिल्म 9 सितम्बर को रिलीज होगी। 
 
फिल्म के ट्रेलर को मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली हैं। हालांकि ट्रेलर ट्रोल भी हुआ है। किसी ने लिखा है कि एक्वामैन और एवेंजर्स का मिक्स है। किसी को मौनी रॉय में 'अवतार' के किरदार की झलक दिखी है। 
 
किसी को जलते हुए पुतले में शाहरुख खान नजर आया और कहा गया कि फिल्म का विलेन शाहरुख खान ही है। 
 
ट्रेलर में एक सीन में रणबीर कपूर जूते पहने मंदिर में नजर आते हैं। इसको लेकर भी मजाक बनाया गया और लिखा गया कि करोड़ों की फिल्म में ऐसी बेसिक गलती। 
 
बहरहाल कई लोगों ने तारीफ भी की है और लिखा है कि बॉलीवुड में भी इस तरह की भव्य फिल्म बनाई जा रही है जो तारीफ के योग्य है। इसके स्पेशल इफेक्ट्स शानदार हैं।
 
निर्देशक अयान मुखर्जी का कहना है- "मेरा मानना ​​​​है कि ब्रह्मास्त्र एक ऐसी फिल्म है जिस पर देश वास्तव में गर्व महसूस करेगा। यह हमारी जड़ों को छूता है; हमारी समृद्ध संस्कृति का जश्न मनाता है और यह हमें हमारी तकनीक के साथ आगे ले जाता है। यह फिल्म गर्व से भारतीय और कल्पनाशील है और पैन-इंडिया के कुछ सबसे प्रसिद्ध नामों को एक साथ लाना एक सपने के सच होने जैसा है!”ब्रह्मास्त्र को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
मीका सिंह को देख लड़की ने खोया कंट्रोल, करने लगी किस