शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mayawati suspended MLA Ramabai from BSP
Written By
Last Modified: रविवार, 29 दिसंबर 2019 (11:51 IST)

MLA रमाबाई को महंगा पड़ा CAA का समर्थन, मायावती ने किया निलंबित

MLA रमाबाई को महंगा पड़ा CAA का समर्थन, मायावती ने किया निलंबित - Mayawati suspended MLA Ramabai from BSP
मध्यप्रदेश के पथेरिया से बसपा विधायक रमाबाई परिहार को CAA का समर्थन करना खासा महंगा पड़ गया। बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है। 
 
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि BSP अनुशासित पार्टी है व इसे तोड़ने पर पार्टी के MP/MLA आदि के विरूद्ध भी तुरंत कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में MP में पथेरिया से BSP MLA रमाबाई परिहार द्वारा CAA का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया है। उनपर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है।
 
बसपा प्रमुख ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'बसपा ने CAA को विभाजनकारी व असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया, संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया तथा इसकी वापसी को भी लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया। फिर भी विधायक परिहार ने CAA का समर्थन किया। पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतावनी दी गई थी।
ये भी पढ़ें
रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान, NRC लागू करने से पहले राज्यों से लेंगे सलाह