सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. मायावती ने मुस्लिमों को किया सावधान, CAA/NRC की आशंकाओं को दूर करे मोदी सरकार
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 दिसंबर 2019 (08:52 IST)

मायावती ने मुस्लिमों को किया सावधान, CAA/NRC की आशंकाओं को दूर करे मोदी सरकार

Mayawati| मायावती ने मुस्लिमों को किया सावधान, CAA/NRC की आशंकाओं को दूर करे मोदी सरकार
नई दिल्ली। नागरिक संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हुए। उत्तरप्रदेश में प्रदर्शनों में हुई हिंसा में 18 लोगों की जान भी गई। विपक्षी पार्टियां CAA/NRC का विरोध कर रही हैं। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने CAA/NRC को लेकर मुस्लिमों को सावधान किया है।
मायाव‍ती ने ट्‍वीट कर कहा कि मोदी सरकार CAA/NRC को लेकर मुस्लिमों की आशंकाओं को दूर करे। मायावती ने अपने ट्‍वीट में कहा कि बीएसपी की मांग है कि केंद्र सरकार CAA/NRC को लेकर खासकर मुसलमानों की सभी आशंकाओं को जल्दी दूर करे तथा उनको पूरी तौर से संतुष्ट भी करे तो यह बेहतर होगा। 
 
लेकिन इसके साथ ही मुस्लिम समाज के लोग सावधान भी रहें। कहीं इस मुद्दे की आड़ में उनका राजनीतिक शोषण तो नहीं हो रहा है और वे उसमें पिसने लगे हैं। गौरतलब है कि CAA के मुद्दे पर मायावती ने राष्ट्रपति से मुलाकात भी की थी।
ये भी पढ़ें
शिवसैनिकों की गुंडागर्दी, CM उद्धव के खिलाफ Facebook पर लिखी पोस्ट तो मारपीट कर मूंडा सिर