दिग्विजय बोले- दलित की बेटी मायावती को बनाएंगे प्रधानमंत्री
हिसार। इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (इनसो) अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने बुधवार को दावा किया कि हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन दलित व कमेरे वर्ग का गठबंधन है, जो आने वाले समय में पूंजीपतियों व सांप्रदायिक विचारधारा वाली भाजपा का सफाया कर देगा।
चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी ओमप्रकाश चौटाला को प्रदेश का मुख्यमंत्री और दलित की बेटी मायावती को प्रधानमंत्री बनाकर देवीलाल का सपना पूरा करेगी। उन्होंने माना कि जब तक अटल बिहारी वाजपेयी सक्रिय रहे तब तक भाजपा की विचारधारा सबको साथ लेकर चलने वाली नीतियों की थी, लेकिन जैसे-जैसे परिवर्तन आया तो पार्टी पूंजीपतियों व बड़े-बड़े घरानों की पार्टी बनती गई।
उन्होंने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय दलों की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में भाजपा से हर वर्ग दुखी है और उपचुनाव में जनता ने पार्टी को करारी शिकस्त देकर आईना दिखा दिया है, जो 2019 के आम चुनाव का एक ट्रेलर है। (वार्ता)