मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. सेहत समाचार
  4. Parkinson disease
Written By

पार्किंसन के मरीजों की मदद के लिए ऐप

पार्किंसन के मरीजों की मदद के लिए ऐप - Parkinson disease
वॉशिंगटन। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा संवर्धित ऐप विकसित किया है जिसकी मदद से पार्किंसन के मरीजों को 'फ्रीजिंग' से निजात पाने में मदद मिल सकती है। 'फ्रीजिंग 1' ऐसी दिक्कत है जिसमें पैर अस्थायी तौर पर मस्तिष्क के नियंत्रण में नहीं रह जाते हैं और उठने और आगे बढ़ने संबंधी संकेतों को ग्रहण नहीं कर पाते। 
 
अनुसंधानकर्ताओं ने पाया है कि तस्वीर, ध्वनि या कंपन वाले संकेतों से ऐसे मरीजों को 'फ्रीजिंग' की स्थिति से बाहर आने में मदद मिल सकती है। इस ऐप को विकसित करने वाले अमेरिका के राइस यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक यह ऐप उन संकेतों को उपलब्ध कराने की दिशा में अत्यंत सहायक सिद्ध हो सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केटामीन नेजल स्प्रे रोकेगा अवसाद और आत्महत्या के विचारों को