• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mayawati, Dhayashankar Singh
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 जुलाई 2016 (15:38 IST)

आपत्तिजनक बयान पर राज्यसभा में बरसीं मायावती

आपत्तिजनक बयान पर राज्यसभा में बरसीं मायावती - Mayawati, Dhayashankar Singh
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी की बढ़ती ताकत से भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है और इसलिए उसके नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं।
मायावती ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों के सवालों के जवाब में  कहा कि भाजपा नेताओं के भद्दे बयान इसका सबूत है कि बसपा को मिल रहे जन समर्थन से भाजपा हताश हो रही है। उन्होंने कहा कि बसपा की बढ़ती हुई ताकत की  बौखलाहट है ये, और कुछ नहीं है।
 
सुश्री मायावती उत्तर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की एक आपत्तिजनक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थी। मायावती ने राज्यसभा में कहा कि यह टिप्पणी मुझे पर नहीं बल्कि उन्होंने अपनी बहन और बेटी के बारे में की है।
 
उन्होंने कहा कि पूरा देश भाजपा को माफ नहीं करेगी। उन्होंने एसी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सिर्फ निंदा करने के से बात नहीं बल्कि नेता को उपाध्यक्ष पद से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि कल इस बयान के बाद लोग सड़कों पर उतरे तो वे जिम्मेदार नहीं रहेंगी।  
 
गौरतलब है कि दयाशंकर सिंह ने कहा था कि वे (माया) वेश्या से भी बदतर हैं और सबसे ऊंचे दाम वालों को पार्टी का टिकट देती हैं।  
ये भी पढ़ें
पाक प्रधानमंत्री पर इस हसीना ने लगाए गंभीर आरोप (वीडियो)