• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Matter Of Shame : Mamata Banerjee On Gandhi Look Alike Asur At Puja Pandal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 अक्टूबर 2022 (19:21 IST)

BJP दिखा रही है एजेंसियों का डर, महात्मा गांधी को असुर बताना शर्मनाक घटना : ममता बनर्जी

BJP दिखा रही है एजेंसियों का डर, महात्मा गांधी को असुर बताना शर्मनाक घटना : ममता बनर्जी - Matter Of Shame : Mamata Banerjee On Gandhi Look Alike Asur At Puja Pandal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। ममता ने कहा कि BJP आज सत्ता में है तो केंद्रीय एजेंसियों का डर दिखा रही है। लोगों को इन एजेंसियों के दम पर डराया जा रहा है। 
 
भाजपा इन जांच एजेंसियों (central agencies) का दुरुपयोग कर रही है। लेकिन आने वाले दिनों में बीजेपी सत्ता में नहीं होगी। 
 
तब यही जांच एजेंसी आपके घरों में घुसेगी और कान पकड़कर बाहर निकालेगी। बनर्जी ने कहा कि कहा कि वह दिन जल्द आने वाला है। 
 
 
ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग गांधीजी को ‘असुर’ की तरह प्रदर्शित कर रहे हैं, लोग इस तरह के शर्मनाक कृत्य का जवाब देंगे।
ये भी पढ़ें
CICA Summit : कजाकिस्तान में पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, मीनाक्षी लेखी ने लगाई कड़ी फटकार