BJP दिखा रही है एजेंसियों का डर, महात्मा गांधी को असुर बताना शर्मनाक घटना : ममता बनर्जी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बुधवार को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। ममता ने कहा कि BJP आज सत्ता में है तो केंद्रीय एजेंसियों का डर दिखा रही है। लोगों को इन एजेंसियों के दम पर डराया जा रहा है।
भाजपा इन जांच एजेंसियों (central agencies) का दुरुपयोग कर रही है। लेकिन आने वाले दिनों में बीजेपी सत्ता में नहीं होगी।
तब यही जांच एजेंसी आपके घरों में घुसेगी और कान पकड़कर बाहर निकालेगी। बनर्जी ने कहा कि कहा कि वह दिन जल्द आने वाला है।
ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग गांधीजी को असुर की तरह प्रदर्शित कर रहे हैं, लोग इस तरह के शर्मनाक कृत्य का जवाब देंगे।