शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Masood Azhar, Hafiz Saeed, Dawood declared terrorists under new UAPA law
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 सितम्बर 2019 (16:23 IST)

भारत का बड़ा कदम, मसूद अजहर, हाफिज सईद और दाऊद आतंकवादी घोषित

भारत का बड़ा कदम, मसूद अजहर, हाफिज सईद और दाऊद आतंकवादी घोषित - Masood Azhar, Hafiz Saeed, Dawood declared terrorists under new UAPA law
नई दिल्ली। भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (UAPA) के तहत कुख्यात आतंकी सरगना हाफिज सईद, मसूद अजहर, माफिया डॉन दाऊद इब्राहीम और जकी उर रहमान लखवी को आतंकवादियों की सूची में शामिल किया है।
गृह मंत्रालय द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार इस सूची में पहले नंबर पर पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड लश्कर सरगना मसूद अजहर को रखा गया है।
 
इसके अलावा जमात उद दावा का हाफिज इस सूची में दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान में रह रहा माफिया डॉन इस सूची में तीसरे नंबर पर है। इस सूची में चौथा नाम लखवी का है। 
उल्लेखनीय है कि यूएपीए (UAPA) कानून के तहत कोई व्यक्ति आंतकवादी गतिविधियों को अंजाम देता है या उनमें भाग लेता है तो उसे आतंकवादी घोषित किया जा सकता है।
 
आंतकवाद को प्रत्यक्ष या परोक्ष किसी भी तरह मदद पहुंचाने वाले को भी आतंकवादी घोषित किया जा सकता है। आतंकियों को धन उपलब्ध करवाने वाले, आतंकी साहित्य का प्रचार-प्रसार, युवाओं को भ्रमित कर आतंकवाद से जोड़ने का काम भी आतंकवाद की श्रेणी में ही आएगा।