शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Margaret Alva claim on incoming outgoing of mobile
Written By
Last Modified: मंगलवार, 26 जुलाई 2022 (00:31 IST)

उपराष्ट्रपति चुनाव: मार्गरेट अल्वा का दावा- मोबाइल की इनकमिंग-आउटगोइंग बंद, किसी से नहीं हो रही बात

उपराष्ट्रपति चुनाव: मार्गरेट अल्वा का दावा- मोबाइल की इनकमिंग-आउटगोइंग बंद, किसी से नहीं हो रही बात - Margaret Alva claim on incoming outgoing of mobile
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने सोमवार को कहा कि उनके मोबाइल फोन से कॉल न तो जा रही है और न ही इस पर आ रही है। साथ ही एमटीएनएल पर तंज करते हुए कहा कि अगर इसकी सेवाएं बहाल हो जाती हैं तो वह भारतीय जनता पार्टी, तृणमूल कांग्रेस या बीजू जनता दल के किसी भी सांसद को फोन नहीं करेंगी।
 
अल्वा ने ट्विटर पर सरकारी दूरसंचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) से कहा कि उनके एमटीएनएल के 'अपने ग्राहक को जानो' (केवाईसी) को निलंबित कर दिया गया है और उनका सिम कार्ड 24 घंटों के लिए ब्लॉक रहेगा।
 
अल्वा ने कहा कि प्रिय बीएसएनएल/एमटीएनएल, आज भाजपा के कुछ मित्रों से बात करने के बाद मैं किसी को कॉल नहीं कर पा रही हूं और न ही किसी का फोन आ पा रहा है। अगर आप सेवाएं बहाल कर देंगे तो मैं वादा करती हूं कि आज रात भाजपा, टीएमसी या बीजद के किसी सांसद को फोन नहीं करूंगी। उन्होंने पूछा कि क्या आपको मेरे केवाईसी की अब जरूरत है?
ये भी पढ़ें
Bengal SSC Scam : पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी 3 अगस्त तक ED की हिरासत में, एम्स में हुई जांच