• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Maradu flats: Supreme Court directs demolition to be completed in 138 days
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (13:59 IST)

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 138 दिनों में गिरा दो मरदु फ्लैट, पीड़ितों को दो मुआवजा

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 138 दिनों में गिरा दो मरदु फ्लैट, पीड़ितों को दो मुआवजा - Maradu flats: Supreme Court directs demolition to be completed in 138 days
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को आदेश दिया कि कोच्चि के तटीय क्षेत्र पर बने मरदु फ्लैटों को केरल सरकार द्वारा दी गई समय सीमा के अनुसार 138 दिनों में गिरा दिया जाए। अदालत ने हर प्रभावित मरदु फ्लैट मालिक को चार सप्ताह में अंतरिम मुआवजे के तौर पर 25-25 लाख रुपए राज्य सरकार द्वारा दिए जाने का भी आदेश दिया।
 
इमारत गिराए जाने की निगरानी और कुल मुआवजे का मूल्यांकन करने के लिए न्यायालय ने उच्च न्यायालय के किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश की एक सदस्यीय समिति गठित करने का आदेश दिया ।
 
न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति एस रविंद्र भट की पीठ ने कोच्चि के तटीय जोन इलाकों में अवैध इमारतों के निर्माण में शामिल बिल्डरों और प्रमोटरों की संपत्तियां जब्त करने का आदेश दिया।
 
पीठ ने कहा कि सरकार अवैध रूप से इमारत बनाने वाले बिल्डरों और प्रमोटरों से अंतरिम मुआवजा राशि वसूल करने पर विचार कर सकती है। 
 
ये भी पढ़ें
बड़ी साजिश नाकाम, LoC पर दिखे पाकिस्तानी घुसपैठिए, सेना ने खदेड़ा (वीडियो)