शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. बड़ी साजिश नाकाम, LoC पर दिखे पाकिस्तानी आतंकी, सेना ने खदेड़ा (वीडियो)
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (14:52 IST)

बड़ी साजिश नाकाम, LoC पर दिखे पाकिस्तानी घुसपैठिए, सेना ने खदेड़ा (वीडियो)

Pakistani terrorists
नई दिल्ली। पाकिस्तान कभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा। उसकी पूरी कोशिश रहती है कि वह आतंकवादियों को भारतीय सीमा में धकेले और वहां दहशत का माहौल पैदा करे, लेकिन सेना की सतर्कता से उसके मंसूबे धरे के धरे रह जाते हैं।

विगत 30 जुलाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। एएनआई द्वारा वीडियो के मुताबिक आतंकवादी कुपवाड़ा सेक्टर से लगी सीमा पर देखे गए थे।

भारतीय सेना ने ‍जैसे ही इन आतंकियों को देखा तत्काल फायरिंग शुरू कर दी और इन सभी आतंकियों को बुरी तरह खदेड़ दिया। सैनिकों की गोलीबारी से घबराकर आतंकी भाग गए। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि गोलीबारी में कितने आतंकवादी मारे गए या फिर सभी भाग गए।

पाकिस्तानी ड्रोन के टुकड़े मिले : इस ‍बीच, पंजाब के अटारी के पास माहवा गांव में पाकिस्तानी ड्रोन के टुकड़े बरामद हुए हैं। 
ये भी पढ़ें
देशभर में आफत की बारिश, नवरात्रि में भी नहीं मिलेगी राहत, लोग परेशान