शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Heavy rain in many parts of India, No relief in Navratri
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (14:49 IST)

देशभर में आफत की बारिश, नवरात्रि में भी नहीं मिलेगी राहत, लोग परेशान

देशभर में आफत की बारिश, नवरात्रि में भी नहीं मिलेगी राहत, लोग परेशान - Heavy rain in many parts of India, No relief in Navratri
नई दिल्ली। देशभर में बारिश का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने कहीं रेड अलर्ट जारी किया है तो कही ऑरेंज अलर्ट। दक्षिण पश्चिम मानसून विदाई लेने जा रहा है लेकिन फिर भी यूपी, बिहार, गुजरात, मध्यप्रदेश, महराष्‍ट्र, तेलंगाना समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग का अनुमान बारिश से नवरात्रि में भी राहत नहीं मिलेगी और दशहरे तक मौसम खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
 
दशहरे तक राहत नहीं : मध्यप्रदेश में भी एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। नदी-नाले उफान पर हैं। सागर, रीवा और ग्वालियर संभाग के 15 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है, जो कि 2-3 दिन तक जारी रहेगा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक पीके साह ने वेबदुनिया से बातचीत करते हुए बताया कि शहडोल को छोड़कर मध्यप्रेदश के सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। राजधानी भोपाल में 1732 मिली बारिश हो चुकी है, जो कि पिछले दो साल के आंकड़े से ज्यादा है। उन्होंने बताया कि दशहरे तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। पूरे मध्यप्रदेश में सामान्य से करीब 39 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। 
 
गुजरात में फिर भारी बारिश, अहमदाबाद में बाढ़ से हालात : दक्षिण गुजरात, सौराष्ट्र व मध्य गुजरात में गुरुवार रात से भारी बारिश जारी है। गांधीनगर, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा में तेज बारिश एक बार फिर जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। अहमदाबाद में बाढ़ से हालात नजर आ रहे हैं। सड़कों पर पानी भरा होने से यातायात पर बुरा असर पड़ा। रेलगाड़ियां भी लेट चल रही है।
 
बिहार का हाल बेहाल : बिहार में भारी बारिश से जन-जीवन पर बुरा असर पड़ा। सड़कों पानी से लबालब है और निचली बस्तियों में घरों घुसने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थिति अभी और बिगड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने राज्‍य के 14 जिलों में शनिवार को भारी बारिश की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है।
 
पुणे में 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट : महाराष्ट्र में भी बारिश का कहर जारी है। पुणे, नासिक, औरंगाबाद में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। पुणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को हुई मूसलधार बारिश से अलग-अलग हादसों में 21 लोगों की मौत की खबर है। बुधवार से हो रही मूसलधार बारिश से कई जगहों पर पेड़ और पोल गिरे गए। कई वाहन पानी में बहते दिखाई दिए। आने वाले 5 दिनों तक पुणे में भारी बारिश के आसार है। 
 
हैदराबाद में ढही हुसैन सागर नहर की दीवार : हैदराबाद के एम एस माख्ता इलाके में भारी बारिश के कारण शुक्रवार तड़के हुसैन सागर झील से जुड़ी एक नहर की दीवार आंशिक रूप से ढह गई। इस वजह से करीब 200 घर पानी में डूब गए। मौसम विभाग ने अगले चार दिन तेलंगाना में कई स्थानों पर बारिश का अनुमान जताया है। 
 
यूपी में भारी बारिश से 20 की मौत : यूपी में जारी भारी बारिश की वजह से 2 दिनों में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग द्वारा अगले 2 दिन तक बारिश होने की चेतावनी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में हादसों की आशंका के चलते संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में दैवीय आपदाओं में कम से कम 20 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है। बिजली गिरने से सोनभद्र और कौशांबी में 3-3 और भदोही और लखनऊ में 2, जौनपुर में 1-1 व्यक्ति की मृत्यु हुई हैं। इसके अलावा अमेठी, बाराबंकी, ललितपुर, कौशांबी, पीलीभीत, बांदा, गोरखपुर में एक-एक और, बलिया में 3 लोगों की वर्षाजनित हादसों में मृत्यु हुई हैं। भारी बारिश और बाढ़ के चलते 30 से अधिक पशुओं की भी मौत होने की सूचना है।
 
वाराणसी में पानी ही पानी : वाराणसी में दो दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। यहां के बाजार, एयरपोर्ट, अस्पताल, रेलवे स्टेशन हर जगह जलभराव की स्थिति है। जानकारों के अनुसार करीब दो दशक बाद वाराणसी में इस तरह की बारिश हुई है। दस साल पहले 19 अगस्त 2009 की रात भी भीषण बारिश ने जलप्लावन की स्थिति बनाई थी। लेकिन लगातार दो दिनों तक बारिश नब्बे के दशक के बाद हुई है। वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर में स्कूल-कॉलेज बंद कराए दिए गए हैं।
 
हिमाचल में कांगड़ा और सिरमौर में भारी बारिश : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और सिरमौर जिले में भारी बारिश हुई। वहीं कुफरी सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग शुक्रवार और शनिवार को बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर चुका है।
 
ये भी पढ़ें
दशहरे तक नहीं मिलेगी बारिश से राहत, एमपी में सामान्य से 40 फीसदी अधिक बारिश