रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Southwest monsoon
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 सितम्बर 2019 (17:28 IST)

Weather Update : दक्षिण पश्चिम मानसून विदाई की तैयारी में

Weather Update : दक्षिण पश्चिम मानसून विदाई की तैयारी में - Southwest monsoon
चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश सहित समूचे पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले 15 दिनों में इक्का-दुक्का स्थानों को छोड़कर कहीं बारिश नहीं हुई और अगले 5 दिनों में बारिश की कम ही संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार, मानसून इस क्षेत्र को माह के अंत तक अलविदा कह सकता है लेकिन अगले कुछ दिनों में बारिश न होने से लगता है कि मानसून जल्द विदा ले सकता है।

अगले 5 दिनों में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। पंजाब के पठानकोट में बुधवार को भारी बारिश हुई। वहां 82 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा कहीं से बारिश की कोई सूचना नहीं है। मौसम में परिर्वतन को देखते हुए पारे में कुछ गिरावट दर्ज की गई।

हालांकि न्यूनतम पारा सामान्य से 4 डिग्री तक अधिक रहा। चंडीगढ़, हिसार, रोहतक, सिरसा, दिल्ली, बठिंडा का पारा क्रमश: 25 डिग्री, अंबाला 23 डिग्री, करनाल तथा नारनौल क्रमश: 24 डिग्री, भिवानी 27 डिग्री अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, हलवारा और आदमपुर का पारा क्रमश: 24 डिग्री रहा। श्रीनगर का पारा 12 डिग्री तथा जम्मू 20 डिग्री रहा।

हिमाचल प्रदेश में मौसम सुहावना हो चला है तथा ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड ने दस्तक दे दी है। शिमला 14 डिग्री, मनाली 10 डिग्री, उना 22 डिग्री, नाहन 15 डिग्री, सोलन 18 डिग्री, कल्पा 8 डिग्री, कांगड़ा 20 डिग्री, भुंतर 17 डिग्री, धर्मशाला 18 डिग्री और मंडी का पारा 19 डिग्री रहा।