नक्सली करते हैं सालाना 140 करोड़ की अवैध वसूली
नई दिल्ली। देश में 10 राज्यों के 106 जिलों में सक्रिय नक्सली सालाना कम से कम 140 करोड़ रुपए की अवैध वसूली करते हैं।
गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने मंगलवार को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान की ओर से 2013 में किए गए एक अध्ययन के हवाले से बताया कि नक्सली विभिन्न स्रोतों से प्रतिवर्ष कम से कम 140 करोड़ रुपए की अवैध की अवैध वसूली करते हैं।
उन्होंने बताया कि नक्सली सड़क, तेंदू पत्ता और खनन ठेकेदारों, ईंट भट्टा मालिकों, अफीम उत्पादकों आदि से जबरन वसूली करते हैं। अहीर ने बताया कि पिछले चार वर्षों में 2014 से 30 जून 2017 तक नक्सलियों द्वारा अपहरण की 399 घटनाएं हुईं जिनमें 161 लोगों की मौत हो गई।
अपहरण की सबसे ज्यादा 138 घटनाएं 2014 में हुईं जबकि 2015 में सर्वाधिक 115 लोगों की जानें गईं। इस दौरान नक्सली संगठनों द्वारा ढांचागत सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने की 341 घटनाएं हुईं। (वार्ता)