बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Auto-Bus Accident, Road Accident
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जुलाई 2017 (19:25 IST)

वैशाली में ऑटो-बस की टक्कर में 11 की मौत

Auto-Bus Accident
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में मंगलवार को बस और ऑटो रिक्शा के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में पांच महिला और एक बच्चा समेत 11 लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग पर पुरानी बाजार के निकट ऑटो रिक्शा और बस के बीच हुई सीधी टक्कर में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो लोगों ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। घायलों में बस का खलासी और ऑटो का चालक भी शामिल हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में मृत सभी लोग जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के निवासी थे, जो ऑटो रिक्शा से हाजीपुर शहर जा रहे थे। मृतकों में प्रेमराज कोरिगांव निवासी प्रमीला देवी (40), उसका पुत्र आदित्य कुमार (01), रसूलपुर कोरिगांव निवासी संजयसिंह (50) और उसकी पत्नी अंजू देवी (43), इसी गांव के मोहम्मद अब्दुल सत्तार (60), उसकी पत्नी शकीला बेगम (50) के अलावा महिया देवी (60), ज्ञान प्रकाश (42), जानकी पंडित (50) यशोमति देवी (40) और लखीन्द्र राय (40) शामिल हैं।