गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Mansarovar Yatra
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जून 2017 (16:06 IST)

मानसरोवर यात्रा के मुद्दे पर भारत के साथ संपर्क में है चीन

मानसरोवर यात्रा के मुद्दे पर भारत के साथ संपर्क में है चीन - Mansarovar Yatra
बीजिंग। चीन ने सोमवार को कहा कि सिक्किम में नाथू ला दर्रे के जरिए कैलाश मानसरोवर यात्रा को जारी रखने के मुद्दे पर वह भारत के साथ संपर्क में है। कुछ दिन पहले चीन ने तिब्बत में भूस्खलन और बारिश के चलते सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के मद्देनजर श्रद्धालुओं को वहां प्रवेश देने से इंकार कर दिया था।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग सुहांग ने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है, दोनों सरकारें इस मुद्दे पर संपर्क में हैं। चीन ने कुछ दिन पहले नाथू ला दर्रे के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा पर निकले 50 भारतीय श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को प्रवेश देने से इंकार कर दिया था।

इन श्रद्धालुओं को भारत-चीन सीमा पर चीन के अधिकारियों ने रोक दिया था। श्रद्धालुओं को 19 जून को चीन के इलाके में प्रवेश करना था लेकिन खराब मौसम के कारण यह हो न सका और उन्हें आधार शिविर में ही रुकना पड़ा। 23 जून को सड़कों को पहुंचे नुकसान को देखते हुए चीन ने उन्हें प्रवेश देने से इंकार कर दिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि नाथू ला दर्रे के जरिए यात्रा में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और भारत इस मुद्दे को चीन के समक्ष उठा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन में जेल में बंद कैंसर पीड़ित नोबेल पुरस्कार विजेता ल्यू शियाबो रिहा